logo

झारखंड से जीबीजीजी (म.प्र.) को कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के एक वैगन मे लगी आग,बड़ा हादसा टला दुद्धी सोनभद्र (नीरज गुप्ता)

दुद्धी/ सोनभद्र|झारखण्ड से मध्य प्रदेश कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी बुधवार की शाम महुअरिया स्टेशन से गुजर रही थी इसी दौरान एक वैगन में धुंआ उड़ता देख महुअरिया के रेलवे कर्मचारी ने इसकी सूचना दुद्धी रेलवे स्टेशन मास्टर को दी|सूचना पर चौकन्नी हुई रेलवे प्रशासन ने दुद्धीनगर रेलवे स्टेशन पर जब आपात स्थिति में मालगाड़ी को रुकवाकर धुंआ उठने वाले बैगन को देखा गया तो उसमें आग की लपटें उठ रही थी ,स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल पानी का टैंकर मंगवाकर बैगन में लगे आग को बुझवाया ,आग बुझ जाने के दो तीन घंटे गाड़ी को एहतियाहत यहीं रुकवाकर रात्रि के 11 बजे यहां से गंतव्य के लिए रवाना किया|
स्टेशन अधीक्षक एनके सिन्हा ने बताया कि महुअरिया स्टेशन के रेककर्मी द्वारा मिले सूचना के आधार पर दुद्धी नगर स्टेशन पर मालगाड़ी को रुकवाते हुए वैगन का निरीक्षण किया तो उसमें आग लगी हुई थी ,तत्काल प्राइवेट पानी के टैंकर मंगवाकर बैगन मे लगी आग को बुझाया का प्रयास शुरू हुआ और घंटे भर बाद आग पर काबू पा लिया गया |

उन्होंने बताया कि झारखंड से कोयला लोडकर एक मालगाड़ी जीबीजीजी (म.प्र ) (अप)स्टेशन के लिए जा रही थी कि रास्ते में किसी वक्त इंजन से लगी हुई छठवें वैगन मे आग लग गई। कोयला लदी मालगाड़ी कई स्टेशनों से गुजरते हुए जब दुद्धी नगर स्टेशन पर पहुँची तो इसे रुकवाकर आग पर काबू पाया गया ,वैगन मे लगे आग को बुझाने के लिए लगभग रात्रि 8:00 बजे तक रेलकर्मी कड़ी मशक्कत करते रहे |इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक एन. के.सिन्हा, स्टेशन मास्टर शैलेश कुमार ,निशांत प्रतीक ,सुरेश साव ,आर पटवारी ,राजीव कुमार यादव (प्वाइंट मैंन) , पंकज सिंह आरपीएफ सहित अन्य रेलकर्मी मौजूद रहे|
|बता दे कि समय रहते रेलकर्मियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया नही तो आग जब विकराल रूप लेती तो सभी वैगनों के कोयलों में आग पकड़ लेती जिससे करोड़ो की रेलवे संपत्ति का नुकसान हो सकता था और मालगाड़ी बर्निंग ट्रैन बन सकती थी|

92
3352 views